चित्तौड़गढ़। शहर में आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाये रखने और अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभय कमांड में लगाए गई तीसरी आँख यानि की सीसीटीवी कैमरे ख़राब होने से पुलिस को आपराधिक गतिविधियां रोकने और उच्चक्को की धर पकड़ के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है।
शहर में सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा गठित निजी कंपनी ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से 173 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसका ऑपरेट कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अभय कमांड से संचालित किया जा रहा है, जिसमें से वर्तमान में 53 कैमरे बंद है। शहर में नगर परिषद सहित अन्य विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों के कारण खुदाई के चलते तारों के कट जाने से पिछले एक माह से आधे कैमरे बंद है, जिनके दुरस्त नहीं होने से अपराधी वारदात कारित करने के बाद पुलिस की पकड़ से दूर है।
*कार निकालने की बात पर कहासुनी मारपीट में बदली, गर्माया माहौल – Chittorgarh News*
कार निकालने की बात पर कहासुनी मारपीट में बदली, गर्माया माहौल
अभी अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर से chittorgarhnews ऐप डाउनलोड करें।
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ News चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो शेयर करें ।
*मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘विजन दस्तावेज 2030’ का किया विमोचन – Chittorgarh News*
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘विजन दस्तावेज 2030’ का किया विमोचन