7 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत अभयपुर में सात करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जाड़ावत ने कहा कि अभयपुर में 7 करोड़ के विकास कार्य के साथ पुलिस चौकी खुलने से कानून व्यवस्था मजबूत होगी। विधानसभा क्षेत्र में सुगम, सुरक्षित सड़कों के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत सरंचनाओं का मजबूती से विस्तार किया हैं इस विधानसभा का हर दृष्टि से तीव्रतर विकास हुआ है, जिससे यह विधानसभा प्रदेश में अग्रणी एवं विशिष्ट पहचान बना चुका है। स्थानीय आमजन की अनुशंसा पर हर क्षेत्र का सवार्ंगीण विकास सुनिश्चित किया गया। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, शिक्षा, कृषि तथा स्वास्थ्य कानून व्यवस्था आदि क्षेत्रों में विधानसभा के विकास पर चित्तौड़गढ़ वासियों को गर्व होना चाहिए।

इस दौरान विक्रम जाट, मोहन सिंह भाटी, रघुवीर सिंह, रतनलाल गुजर्र, मधु कंवर, शैतान सिंह, नारायण सिंह, प्रकाश रैगर, रतनलाल गुजर्र, मांगीलाल मीणा, प्रभु गुजर्र, बाबूलाल गुजर्र, रामप्रकाश वैष्णव, सत्य नारायण मीणा, नानूराम भील, केसर बाई, रतनलाल गुजर्र, रणजीत सिंह, चुन्नीलाल गुजर्र, देवीलाल भील, नानालाल भील, रतनलाल गुजर्र, श्यामलाल गुजर्र, भेरूलाल गुजर्र, गोटी कुमारी, केसर बाई, शिवा कंवर, पुष्पा मीणा, कंकू बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Comment