देश में राजस्थान माॅडल के रूप में हो रहा विकसित: पयर्वेक्षक रावत

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। अभा कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त पयर्वेक्षक पूर्व मंत्री हरकसिंह रावत ने कहा कि गुजरात माॅडल फैल हो गया है। अब पूरे देश में राजस्थान माॅडल की चर्चा हो रही है। अगर दावेदारों को समय रहते संतुष्ट कर लिया और मेनेजमेंट सही रखा तो कांग्रेस की सरकार को रीपिट होने से कोई नहीं रोक सकता है। यह बात सकिर्ट हाउस में उन्होनें पत्रकारों से चचार् करते हुए कही। रावत यहां संसदीय क्षेत्र के दावेदारों से चर्चा करने के साथ ही धरातल पर पाटीर् के हालात जानने के लिये आये हुए थे। गत दिनों जयपुर दौरे पर आए नेता राहुल गांधी के राजस्थान विस चुनाव में टक्कर की बात के संबंध में पूछे गए सवाल पर रावत ने कहा कि राहुल गांधी ने सकारात्मक तरीके से बात कहते हुए कहा कि संघषर् है। यह बात कायर्कतार्ओं की हौंसला अफजाई के लिए कही है क्योंकि हम अति आत्म विश्वास में नहीं रहे। मेहनत से ही सफलता मिलेगी तो इस बार स्पष्ट बहुमत की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को पद की गरिमा व सम्मान रखना चाहिए। तभी लोकमंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाटीर् के लिए जिताऊ को ही टिकट देना प्राथमिकता है। लेकिन कांग्रेस हर तरह से अच्छे प्रत्याशी के चयन में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशी चयन के लिए कई तरह की कमेटियां काम कर रही है। स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी अलग है तो चार सदस्यीय टीम अलग है। उनके साथ ही जो चार पयर्वेक्षकों की टीम राज्य की विस क्षेत्रों का फीड बेक लेने के लिए घूम रही है। उन्होंने भीलवाड़ा, राजसमंद के बाद अब चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र की विस सीटों का फीडबेक लिया है। इसका उदेश्य ये है कि सभी की बात सुनना। किसी एक के पक्ष में कोई रिपोटर् नहीं गई हो, ऐसा चेक करना। सभी की बात सुनकर सही निणर्य करते हुए सरकार को रीपिट करवाना ही लक्ष्य है। सभी का एक ही लक्ष्य और प्रयास है कि कांग्रेस सरकार वापस कैसे आए। उनके दौरे में दावेदारों से जानकारी लेकर ये पता किया जा रहा है कि कौन कौन क्षेत्र में सक्रिय है और उनकी स्थिति क्या है। प्रत्याशी चयन के लिए अलग अलग वकर् चल रहा है। अब 30 सितंबर को जयपुर में मधुसूदन शास्त्री की अध्यक्षता में पयर्वेक्षकों की बैठक होगी। इसमें इन दौरे की रिपोटर् पर चचार् होगी। हमारा काम यह है कि सही फीड आलाकमान को देना है। टिकट में पहली प्राथमिकता जिताऊ ही है। जो जीता वही सिकंदर वाला फामर्ूला सभी राजनीतिक दल अपनाते हैं। चूंकि कई सीटे तो ऐसी है जहां 28 तक दावेदार सामने आए हैं। चूंकि टिकट तो एक को ही मिलना है। ऐसे में सभी से समझाइश होगी कि पाटीर् हित में आगे बढ़े। पयर्वेक्षक ने कहा कि अगर दावेदारों को संभाल लिया और मेनेजमेंट सही कर लिया तो चुनाव जीत लिया जाएगा, क्योंकि जनता चाहती है कि सरकार रिपीट हो।

 

Leave a Comment