चित्तौड़गढ़। सोमवार को मुस्लिम समाज की एक आवश्यक बैठक देहली गेट के छिपा जमात खाने में आयोजित की गई। बैठक में एडवोकेट आरिफ अली ने जिला अंजुमन बनाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर मुस्लिम समाज के मोतबिरो व्यक्तियों व सर्व सहमति से अंजुमन मिले इस्लामिया संस्थान के पूर्व सदर हाजी अब्दुल गनी शेख को जिला अंजुमन सदर मनोनित किया गया।
इस दौरान 12 सदस्यों की कोर कमेटी बनाई गई, जिसमें लियाकत अली शोरगर, मोहम्मद रमजान शरीफ छीपा, आरिफ अली एडवोकेट, फिरोज खान, मोहम्मद इब्राहिम छीपा, मुबारिक नीलगर, मोईन खान, इम्तियाज हुसैन लौहार, मोहम्मद रशीद, इमरान खान, एडवोकेट इब्राहिम खान, अमजद अशरफी को नियुक्त किया गया।
बैठक के दौरान सावा, कन्नौज, निम्बाहेड़ा, कपासन, राशमी, बेंगू, रावतभाटा, गंगरार, घोसुंडा, घटियावली, गिलुण्ड, बोदियाना, गणेशपुरा सहित पूरे जिले की अंजुमन कमेटीयो से मेंबर्स जोड़ कर, जिला अंजुमन कार्यकरणी की घोषणा करने पर सहमति बनाई गई, जिससे मुस्लिम समाज में विकास, शिक्षा व रोजगार के कार्य को बढ़ावा मिल सकेगा।
बैठक में एपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट के अध्यक्ष रईस गौरी, जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार, आशिक ए रसूल कमेटी के सदर शाहरुख खान, मोईन खान, समाज सेवी मोहम्मद रशीद, ब्लड डोनर मुबारिक खान, मास्टर फजलू रहमान खान को उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मानित कर हौसला अफजाई की गई।
इस दौरान मीटिंग में हाजी अब्दुल गनी शैख, आरिफ अली एडवोकेट, लियाकत अली शोरगर, मोहम्मद सादिक नीलगर, इरशाद शेख, मोहम्मद रफीक छीपा, जाकिर हुसैन मंसूरी, मासूम अली अब्बासी, सिद्दीक शेख, शकील शेेख, शब्बीर अली, इमरान खान, फिरोज खान, इकबाल कुरैशी, जाकिर हुसैन कुरैशी, नवाब खान, मोहम्मद अयूब अली, अफजल खान, बशीर मोहम्मद नीलगर, आसिफ छीपा, अमजद अशरफी, गोस मोहम्मद छीपा, इब्राहिम खान, मुबारिक नीलगर, मुख्तियार हुसैन लौहार, साजिद हुसैन लौहार, शब्बीर लौहार, हैदर अली,राजू शालीमार, इदरीश मंसूरी, मुबारिक खान, मोहम्मद रफीक नीलगर, गुलाम सिद्दीकी, नवाब खान, अजीम खान, आदि सहित मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।