ग्राहक की संतुष्टि ही मुख्य ध्येय: वन्दना वजीरानी
चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. की बेंगु शाखा का स्थापना दिवस शनिवार को उत्साह के माहौल में समारोह पूर्वक मान्य गया। वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का समय है। बैंक अध्यक्ष डाॅ. आई.एम. सेठिया के नेतृत्व में इस प्रतिस्पर्धा के समय में ग्राहक को संतुष्ट करते हुए संकल्प- 2025 की ओर बढ़ना एवं ग्राहक की संतुष्टि ही बैंक का प्रमुख ध्येय है। ग्राहकों को त्वरित समस्त तकनीकी युक्त सुविधाएं बैंक सदस्यों, ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है।
ये विचार बेंगु शाखा के 15वें स्थापना दिवस पर बैंक की प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये एवं इस अवसर पर ग्राहकों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया गया।
बैंक निदेशक वृद्धिचन्द कोठारी ने ग्राहकों को बधाई देते हुए जुड़े रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बैंक के महाप्रबन्धक दिनेश खण्डेलवाल ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं शाखा में मिले इसके लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि ग्राहकों के सहयोग से ही कोई भी संस्था प्रगति कर सकती है ऐसे में सभी ग्राहक इस शाखा को आदर्श शाखा के रूप में विकसित करने में सहयोग प्रदान करे एवं ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी या असुविधा होने पर बैंक प्रबन्धन से सीधे संपर्क कर सकता है।
शाखा प्रबन्धक यशवन्त सिंह बाफना ने शाखा की प्रगति की जानकारी देते हुए समस्त ग्राहको का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं ग्राहकों को समस्त प्रकार की त्वरित बैंकिंग बैंकिंग सुविधाए देने के लिए आश्वस्त किया एवं ग्राहकों से ऐसा ही सहयोग बनाये रखने का कहा एवं डिजीटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए डेबिट कार्ड, आईएमपीएस सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवायी जा रही है
इस अवसर पर स्टाॅफगण तरूण छाजेड़, इन्द्रराज माली सहित सुरेश चन्द्र, दीपक छीपा, रतनलाल प्रजापत, नेमीचन्द कावडिया, बनवारी लाल माली, देवी लाल धाकड़, योगेश सेन, विनोद कुमार, मुकेश कुमार प्रजापत, तेजमल बोहरा, भेरूसिंह चौहान, गायत्री देवी, दयाल सिंह भाटी, नवनीत कुमार पगारिया, नन्दलाल रेगर, धर्मेंद्र मेहरा, कमल किशोर पंचोली, जतन कंवर, कान सिंह, रामचन्द्र लखी, वैभव पगारिया, काशीराम धाकड, कैलाश चन्द्र तेली, कुणाल लखानी, मुकेश पोरवाल, विष्णु पोरवाल आदि उपस्थित थे। समारोह में ग्राहकगणों द्वारा बैंक की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के बारे में सुझाव दिये एवं बैंक की सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया। स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा परिसर में विशेष सजावट की गई।
*फैक्ट्री में अवैध गुटखा बनाते 2 गिरफ़्तार, भारी मात्रा में गुटखा बनाने का सामान जब्त – Chittorgarh News*
फैक्ट्री में अवैध गुटखा बनाते 2 गिरफ़्तार, भारी मात्रा में गुटखा बनाने का सामान जब्त
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL