चांदी के रथ में मुख्य रथ यात्रा आज, हेलिकॉप्टर से होगी शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा, कैलाश खेर की भजन संध्या

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

 

चित्तौड़गढ़। विश्वविख्यात कृष्ण धाम श्री सांवरियाजी में जलझूलनी एकादशी मेला पूरे चरम पर है। मेले के दूसरे दिन चांदी के रथ पर विराजित विशाल रथयात्रा का आयोजन होगा, रथयात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होगी। रथयात्रा में देश के कई हिस्सों से आए श्रद्धालु भाग लेंगे। शाम को बॉलीवुड गायक कैलाश खेर का स्टेज शो के साथ कई आकर्षक कार्यक्रम भी होंगे।

मेले के दूसरे दिन सोमवार को दोपहर में हर वर्ष की भांति विशाल रथयात्रा के द्वारा भगवान को सरोवर में स्नान करवाया जाएगा। रथ यात्रा में ढोल, ताशा, वादन प्रस्तुति और महाराष्ट्रीयन घंटी वादन की भव्य प्रस्तुति होगी। इसके पश्चात रात्रि में मेला ग्राउंड, मीरा रंगमंच और गोवर्धन रंगमंच पर विशाल भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमे बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर अपने कैलासा बैंड के साथ लाइव प्रस्तुति देंगे। साथ ही, बृजवासी ब्रदर्स और हार्मोनी ऑफ पाइन्स हिमाचल पुलिस बैंड की भी प्रस्तुति होगी। रात को एक बजे भजन संध्या में कौशल्या रामावत मय दल द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति होगी। इसी दिन सुबह 11 बजे मंदिर शिखर पर हेलीकॉप्टर द्वारा गुलाब की पुष्प वर्षा भी की जाएगी।

Leave a Comment