चित्तौड़गढ़। एसडीपीआई के एक प्रतिनिधि मंडल ने बेंगु के रायता गांव पहुँचकर गत दिनों मासूम की हत्या मामले में पीड़ित परिवारजनो से मुलाकात कि। प्रतिनिधि दल ने घटना कि जानकारी ली। मृतक बालक अय्यूब के पिता रुस्तम अली ने एसडीपीआई के प्रतिनिधि मंडल को बताया कि सोते हुए परिवार पर धारदार हथियारों से हमला करना एक सोची समझी साजिश है। गहतना में जिसमें 12 वर्षीय बालक अय्यूब कि मृत्यु हो गई थी। बालक के भाई, दोस्त मोहम्मद, माता उल्फत बनो व बहन रजिया बानो गंभीर घायल हो गए ।
पीड़ित रुस्तम अली ने बताया कि प्रशासन ने 7 दिन मे मुआवजा और सरकारी नौकरी का लिखित में देने के बावजूद भी 15 दिन गुजर गए है मगर माँग पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
जिस पर एसडीपीआई के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया के इंसाफ कि इस लड़ाई में एसडीपीआई उनके साथ है व हर तरह कि मदद का भरोसा दिलाया। एसडीपीआई के प्रतिनिधि मंडल मे चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष अजहर नागौरी, ज़िला उपाध्यक्ष एडवोकेट रियाजत खान, ज़िला सचिव जफर खान, ज़िला कोषाध्यक्ष रसीद मोहम्मद व बेगूँ विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट शाहिद हुसैन थे।
*नाहरगढ़ में तीन करोड़ की राशि के कार्यो के हुए लोकार्पण – Chittorgarh News*
*मतदाता जागरूकता को लेकर दुर्ग पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन – Chittorgarh News*
*नगदी व अन्य दस्तावेज से भरा बैग चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*