- 600 किलोग्राम डोडा चूरा तस्करी में वांटेड था आरोपित
चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थाना पुलिस ने अवैध डोडाचूरा तस्करी के मामले में 15 साल से फरार वांछित आरोपी को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ़्तार किया है। वर्ष 2008 में 6 क्विंटल डोडाचुरा से भरी पिकअप गाड़ी को आरोपी मौके पर छोड़ कर भाग गया था।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वर्ष 2008 में चंदेरिया थाना पुलिस द्वारा 6 क्विंटल अवैध डोडाचूरा से भरी पीकअप गाड़ी जब्त करने के मामले में एनडीपीएस एक्ट के दर्ज प्रकरण में वांछित आरोपी जुना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा निवासी निरंन्जन नाथ उर्फ रन्जन नाथ पुत्र भैरुनाथ योगी की तलाश के लिये थानाधिकारी लक्ष्मण डांगी पुलिस निरीक्षक द्वारा मुखबीर सुचना डवलप कर आरोपी निरन्जन नाथ उर्फ रन्जन नाथ का पता लगाया गया। आरोपी के वर्तमान में अहमदाबाद में होने की सूचना आने पर तलाश के लिए एक टीम सहायक उपनिरीक्षक प्रेमगिरी, हैड कांस्टेबल गोपाल लाल व कांस्टेबल रमेश को अहमदाबाद भेजा गया। टीम द्वारा अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रो में तलाश कर अथक प्रयास करते हुए आरोपी निरंन्जन नाथ उर्फ रन्जन नाथ को अहमदाबाद से डिटेन करने में सफलता प्राप्त की।
आरोपी निरन्जन उर्फ रन्जन नाथ पिछले 15 वर्षो से एनडीपीएस एक्ट में फरार होने से आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।
*असरा वेलफेयर सोसाइटी का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को – Chittorgarh News*
*जोधपुर जिले का 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पकड़ाया – Chittorgarh News*
*नमक की आड़ मे तस्करी, 20 लाख का डोडा चूरा बरामद, – Chittorgarh News*
*पीएमओ की हठधर्मिता के आगे नर्सिंग कमिर्यों ने खोला मोर्चा – Chittorgarh News*