जयपुर। व्यापार महासंघ सांगानेर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया श्री लक्ष्मी गारमेंट्स अनाज मंडी सांगानेर में चोर छत के रास्ते से सीढ़ी वाले गेट से सरिये से तोड़कर चोर अंदर घुसे रेडीमेड कपड़ो को चुराया दुकान मालिक मोहित जियानी ने बताया चोर दो लाख का मॉल चोरी हो गया, चोर गल्ले से नकद राशी 24 हजार 800 लेकर गये, कुछ दिन पहले पड़ोसी व्यापारी कैलाश शर्मा के यहां भी चोरी हुई थी। व्यापार महासंघ सांगानेर के अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी एवं उत्तम चंद बच्चानी रामजीलाल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, बाबूलाल टोडावत मौके पर पहुंचे और मालपुरा गेट थाना सांगानेर मौके पर पहुंच कर चोरी की जांच की। व्यापार महासंघ सांगानेर के अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी ने मालपुरा गेट थाना सांगानेर को चेताते हुए कहा कि पुलिस चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करे जो सांगानेर बाजार में जो आये दिन चोरिया हो रही हैं, उसको रात्री में पुलिस गश्त बढ़ा कर चोरी को रोका जाये।
सांगानेर बाजार के सभी व्यापारी भाई सुरक्षित रहें यह चोर दो दिन में गिरफ्तार नहीं होते तो व्यापार महासंघ सांगानेर कड़ा कदम उठायेगा सांगानेर एसीपी विनोद कुमार शर्मा एवं मालपुरा गेट थाना सांगानेर मदन लाल करवासरा को भी सूचित कर दिया।