श्री सांवरियाजी झलझुलनी एकादशी के मेले में होने वाले खर्च पर बरती जाए पूर्ण पारदर्शिता

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। हेरीटेज सिटी प्रेस क्लब जिला चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलिया जी कृष्ण धाम में मंदिर मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जल झूलनी एकादशी के अवसर होने वाले मेले में पूर्ण रूप से पारदर्शिता बरतते हुए हुए इस मेले के दौरान आयोजित कार्यक्रमों, कलाकारों एवं संस्कृति और मनोरंजन एवं लाखों रुपए के महंगे कलाकार को आमंत्रित करके आयोजित होने जा रही भजन संध्या सहित विभिन्न आयोजन पर होने वाले खर्चों की जानकारी देने की मांग करते हुए आगे लिखा कि इस हेतु पत्रकारों से सुझाव मांगने बाबत परंपरा अनुसार आयोजित पत्रकार वार्ता आगामी तीन दिनों में 16 सितंबर तक आहूत करने की भी मांग की हैं।

 

क्लब संयोजक मनोहर लाल अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष मोइज बोहरा ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत को लिखे पत्र में बताया कि प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए के खर्चे वाले इस तीन दिवसीय मेले के अवसर पर आयोजित होने वाली पत्रकार वार्ता मेले से एक या दो दिन पूर्व ही केवल प्रतीकात्मक रूप से और औपचारिकता हेतु आयोजित की जाती है इस पत्रकार वार्ता में पत्रकारों द्वारा दिए जाने वाले महत्वपूर्ण सुझावों को नजरअंदाज कर दिया जाता है, मंदिर मंडल की ओर से आश्वासन दिया जाता है कि पत्रकारों के महत्वपूर्ण सुझाव को अगली बार अमल में लाया जाएगा। लेकिन कभी अमल में लाया नहीं जाता है, क्लब द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान आकर्षित करते हुए आग्रह किया कि मेले में विभिन्न गैर जरूरी खर्चों कौ नियंत्रित करते हुए यात्री सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिए जाने हेतु मंदिर मंडल के अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर सर्वप्रथम यात्रियों हेतु सुविधाओं को माकूल करना चाहिए।

 

हेरिटेज सिटी प्रेस क्लब ने मंदिर मंडल द्वारा जारी विज्ञापनों को आयोजन से 1 दिन पूर्व देर रात्रि तक गोपनीयता के साथ एवं व्यापक भेदभाव सहित अपने चहेतो को उपकृत करने हेतु जारी करने के बजाय पारदर्शिता के आधार पर जारी करने की मांग की गई है, क्लब ने श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल में लोक सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपील अधिकारी की सूचना को भी कार्यालय के बाहर प्रदर्शित करने की मांग की गई है। प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि भजन मंडलियों आदि के लिए कम से कम तीन दर्जन स्थानों पर छोटे-छोटे पंडाल लगाकर उसमें बिजली पानी की मूलभूत सुविधा सुलभ करानी चाहिए ताकि यात्री लोग अपने भजन कीर्तन आसानी से कर सके एवं एक जगह ही यात्री दबाव भी कम रहे।

उल्लेखनीय कि प्रतिवर्ष जलझूलनी एकादशी मेले पर अधिकारियों के मनमर्जी से अत्यधिक और गैर जरूरी खर्चो पर लाखों रुपए वीडियो ग्राफी इत्यादि पर खर्च पर सांवलिया सेठ के दान से प्राप्त राशि के लाखों रुपए खर्च होने की जानकारी मिलती रही है। इस वजह से प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि मेले में पत्रकारों की सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए उन्हें पहले पूरे मेला स्थल का दौरा भी कराया जाना चाहिए।

*विचाराधीन बंदियों की जमानत, अतिरिक्त बंदियों को अन्य जेल में शिफ्टिंग पर विचार विमर्श किया – Chittorgarh News*

विचाराधीन बंदियों की जमानत, अतिरिक्त बंदियों को अन्य जेल में शिफ्टिंग पर विचार विमर्श किया

*वीर तेजादशमी पर होगा विशाल किसान सम्मेलन,निकलेगी शोभायात्रा – Chittorgarh News*

वीर तेजादशमी पर होगा विशाल किसान सम्मेलन,निकलेगी शोभायात्रा

*जिला कारागृह का किया निरीक्षण,क्षमता 338 बंदियों की वर्तमान में 537 बंदी – Chittorgarh News*

जिला कारागृह का किया निरीक्षण,क्षमता 338 बंदियों की वर्तमान में 537 बंदी

गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।

अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09

और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /

यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014

फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।

https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL

 

Leave a Comment