चित्तौड़गढ़। शहर में स्थित मस्जिद नीलगरान में उर्स ए आला हजरत मनाया गया। हाजी गुलाम सादिक़ नीलगर ने बताया कि बाद नमाज ज़ोहर मस्जिद नीलगरान में उर्स आला हजरत ईमाम अहमद रजा साहब रहमतुल्लाह अलेह बड़ी ही अकीदत के साथ मे मनाया गया। जिसमें मुबारिक कुरैशी व महबूबे ओलोमा हजरत मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने नात शरीफ पेश की गई, हज़रत मौलाना रजा उल मुस्तफ़ा साहब हबीबी में आला हजरत फ़ाजले बरेली रहमतुल्लाह अलय की अजमत ओ शान बयान की आखिरी में सलातो सलाम व फातेहा खानी कर तबरुकात तशीम किया गया इस अवसर पर हाफिज जाकिर साहब,हाजी निसार मो.,हाजी जिक्रुदीन जी,हाजी गुलाम फारूक, हाजी मोहम्मद हुसैन राक्षा, मोहम्मद इरफान गोरो, हाजी मुबारिक सा. मो.शरीफ जी छिपा, हाजी सलीम नागोरी,रफ़ीक नागोरी,गोस मोहम्मद छिपा,हारून गोरी, हाजी इस्माइल से. मंसूरी,सहित अकीदत बन्द हजरात मौजूद रहे।
Post Views: 4,736