अजमेर।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम, CWC सदस्य सचिन पायलट सड़क मार्ग से पहुंचे अजमेर,
कांग्रेसजनों द्वारा मार्ग में विभिन्न जगह किया गया पायलट का भव्य स्वागत,
अजमेर सर्किट हाउस पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट को साफा, माला व बैंड बजे से किया स्वागत अभिनंदन महेंद्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, भूपेंद्र सिंह राठौर, विजय जैन रहे मौजूद,
सर्किट हाउस के प्रवेश द्वार को होर्डिंग्स – बैनर से सजाया गया, पायलट गुट के समर्थक रखेंगे अपनी दावेदारी,
सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कर रहे हैं संवाद, पायलट के अजमेर आगमन से पायलट समर्थको में दिखा रहा है उत्साह,
लंबे अरसे बाद पायलट अजमेर में कार्यकर्ताओं से कर रहें हैं मुलाकात, चुनाव से पूर्व पायलट के इस दौरे के निकल जा रहे हैं, कई सियासी मायने।
Post Views: 4,836