नि:शुल्क जोड़ रोग परामर्श शिविर आज चित्तौड़ में

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। लायंस क्लब चित्तौड़़ द्वारा रविवार को प्रातः 10 से 2 बजे तक शहर के बेड़च नदी पुलिया के सामी एक निजी होटल के हॉल में जोड़ रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

लायंस क्लब के शिविर संयोजक सुनील आगाल ने बताया कि अहमदाबाद के प्रसिद्ध जोड़ रोग एवं रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ. प्रयांक गुप्ता व उनकी पूरी टीम द्वारा जोड़ रोग घुटने और कूल्हे से संबंधित मरीजों को नि:शुल्क परामर्श उपलब्ध होगा। डॉ. प्रयांक गुप्ता व उनकी टीम के साथ ही चित्तौड़गढ़ की प्रयास फिजियो थेरेफिष्ट की एक टीम भी अपनी सेवाए देगी। क्लब अध्यक्ष बसंती लाल वैद ने अधिक से अधिक लोगो को इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

 

Leave a Comment