युटीबी नर्सिंग कमिर्यों ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • युटीबी नर्सिंग कमिर्यों ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

चित्तौड़गढ़। जिले के युटीबी नर्सिंग कर्मियो ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर वर्तमान में जारी युटीबी भर्ती सूची को संशोधित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में युटीबी नर्सिंग कर्मियो ने बताया कि वर्तमान युटीबी भर्ती सूची में अन्य जिलों के आवेदकों को भी बुलाया गया है, जिसमें स्थानीय जिलों को प्राथमिकता नहीं दी गई है, जबकि अन्य जिलो में स्थानीय को प्राथमिकता दी गई है। ज्ञापन में युटीबी भर्ती में बिना अनुभव के व्यक्तियों को नहीं बुलाने, अन्य भारतीय में दो वर्ष से कम अनुभव वाले व्यक्तियों को 15 बोनस अंक देने, कोविड-19 के दौरान कार्य करने वाले अनुभवियों को अन्य जिलों की तरह प्राथमिकता देने, आने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिशत दर्शाने और स्थानीय को प्राथमिकता देने की मांग की।

*ठेले व्यापारियों की बीच हुई मारपीट में एक गंभीर घायल – Chittorgarh News*

ठेले व्यापारियों की बीच हुई मारपीट में एक गंभीर घायल

*हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर में चालक लाभान्वित – Chittorgarh News*

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर में चालक लाभान्वित

*जन्माष्टमी पर उमड़ा श्रृद्धा का सैलाब: मध्य रात्रि तक बहती रही अपार जनगंगा – Chittorgarh News*

जन्माष्टमी पर उमड़ा श्रृद्धा का सैलाब: मध्य रात्रि तक बहती रही अपार जनगंगा

*रंजोगम के साथ जिले भर निकला चेहल्लुम के ताजियों का जुलूस – Chittorgarh News*

रंजोगम के साथ जिले भर निकला चेहल्लुम के ताजियों का जुलूस

 

 

Leave a Comment