धमाणा में चाकु मार हत्या करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया

चित्तौड़गढ़। कपासन थाना क्षेत्र के धमाणा में 4 फरवरी को मारपीट के दौरान बीच बचाव में धमाणा निवासी 55 वर्षीय रज्जाक पुत्र शफी मोहम्मद की चाकू लगने के मामले में थाना कपासन पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।

 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 4 फरवरी को कपासन के धमाणा गांव में मारपीट के दौरान बीच बचाव में आये धमाणा निवासी 55 वर्षीय रज्जाक पुत्र शफी मोहम्मद की चाकू लगने के मामले में कपासन थाना पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। वृत्ताधिकारी कपासन गीता चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन, राशमी, भोपालसागर व आकोला के पुलिस के द्वारा अलग- अलग टीमो का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
तलाशी के दौरान मामले में आरोपी गिलुण्ड थाना रेलमगरा जिला राजसमंद निवासी 21 वर्षीय गोविन्द पुत्र मिठुलाल माली व 19 वर्षीय शिवलाल पुत्र कन्हैयालाल माली को डिटैन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपियों से गहन पुछताछ व अनुसंधान जारी है।

Leave a Comment