- राज्यमंत्री जाड़ावत ने किया कांग्रेस की वापसी का दावा: बोले- बीजेपी विधायक की तरह झूठे वादे एवं झूठी घोषणा नहीं करते
चितौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोसुंडा में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया 41 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
इस दौरान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष जाड़ावत ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यदि राजस्थान प्रदेश में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो घोसुंडा में अगली बार स्वास्थ्य एवं तकनीकी के क्षेत्र में बड़ा फोकस रहेगा। घोसुंडा में कॉलेज खुलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। 30 बीघा जमीन आवंटित होकर आज उसका शिलान्यास हुआ। शीघ्र भव्य बिल्डिंग बनकर होगी तैयार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में विकास का इतिहास बन गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में राज्य में 2 कॉलेज खुले थे और गहलोत सरकार के साढ़े चार साल के शासन में 8 कॉलेज चितौड़गढ़ में खोले गये। लड़कियों का विशेष ध्यान रखते हुए बस्सी में कन्या महाविद्यालय खोला गया है। घोसुण्डा में राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में क्रमोन्नत घोसुण्डा बाँध का पानी घोसुण्डा तालाब में डालने का कार्य, सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, D.M.F.T मद से खेल स्टेडियम निर्माण कार्य, इन्दिरा रसोई स्वीकृत, एकलव्य ज्ञान केन्द्र घोसुण्डा – सतपुड़ा रोड़ पर पुलिया (ओवर ब्रिज) स्वीकृति घोसुण्डा डेम से घोसुण्डा गाँव तक डामरीकरण रोड़ निर्माण, घोसुण्डा गाँव से घोसुण्डा रेल्वे स्टेशन होते हुए ओडुन्द तक डामरीकरण रोड़ निर्माण, घोसुण्डा से पावटिया (कश्मोर) तक डामरीकरण रोड़ निर्माण कार्य घोसुण्डा, सुरपुर – सोनियाणा रोड़ निर्माण कार्य, घोसुण्डा में 33 KV ग्रिड सब स्टेशन की मंजूरी, घोसुण्डा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 कमरे व चारदिवारी कार्य के शिलान्यास एवं उद्घाटन जैसे अनेक कार्य यहा हुए है, उन्होंने ने कहा कि 2 वर्ष कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी राज्य सरकार ने आज तक के इतिहास में सर्वाधिक विकास किया है। शिक्षा, सड़क, बिजली, चिकित्सा सहित प्रत्येक क्षेत्र में विकास हुआ है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों का समाधान मुख्यमंत्री ने बजट में किया है। चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में मेंने जो मांगा उससे कहीं अधिक मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमको दिया है। चितौड़गढ़ की तरह ही राजस्थान की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए है जिससे गहलोत सरकार रिपीट होगी उन्होंने कहा कि चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार तथा विकास के कार्य तेजी से किये जा रहे हैं आज घोसुंडा में 41 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जा रहा है राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पूरे राजस्थान का समग्र विकास हो रहा है। हर क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों से क्षेत्र एवं जनमानस की तकदीर और तस्वीर बदल रही है प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणजनों को दी।
*मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में – Chittorgarh News*
*अनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम अन्तर्गत शक्ति दिवस का हुआ आयोजन – Chittorgarh News*
अनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम अन्तर्गत शक्ति दिवस का हुआ आयोजन
*विजन 2030 के तहत पुलिस व व्यापारियों की हुई चर्चा – Chittorgarh News*
*देवरी में हुआ तीन करोड़ की राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण – Chittorgarh News*
*कुम्भानगर से चोरी की ईको कार बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार – Chittorgarh News*
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL