अंतर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • राजस्थान व मध्यप्रदेश में 255 चोरी की वारदातों का खुलासा
  • खुलासा करने के लिए पुलिसकर्मी बने वन विभाग के कर्मचारी और मवेशी व्यापारी
  • चोरी से परेशान किसानों ने चिपकाएं पत्र

चित्तौड़गढ़। कनेरा थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जिले व आसपास में किसानों के कुओं की मोटरे, कुओं व सौर ऊर्जा प्लेटों की केबल चोरी की अन्तरार्ज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए मुख्य सरगना व आठ साल से फरार स्थाई वारन्टी सहित पाँच आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा की गई राजस्थान व मध्यप्रदेश में 255 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। वारदातों में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिले भी जब्त की है।

 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 21 जुलाई को कनेरा में मोरडिया तलाई पर जाने वाले रास्ते के पास एक साथ चार स्थानों पर कुएं की मोटर व सोलर प्लेटो की केबल चोरी हो जाने के मामले में कनेरा थाने पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। कनेरा थाना क्षेत्र में लगातार अलग-अलग गांवो से कुओ व सौर ऊर्जा की केबलो की वारदाते होने से उक्त वारदातों की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद मीणा सुपरविजन में अज्ञात बदमाशान की तलाश हेतु थानाधिकारी नाथू सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई। जिसमें जिले की साईबर सेल के कांस्टेबल रामवतार को शामिल किया गया। थाना कनेरा की पुलिस टीम व साईबर सेल टीम ने संयुक्त रूप से अथक प्रयास कर तकनीकी डाटा प्राप्त कर वारदात करने वाले पांच आरोपियों को नामजद कर गिरफ़्तार कराया, जिनसे अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुओं पर लगी बिजली की केबलों व बिजली की मोटर तथा सौर ऊर्जा की केबलो की चोरी करना कबूल किया।

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि चोरियों की गैंग का मुख्य सरगना उदपुरा निवासी डालचन्द उर्फ़ डालु भील दिन के समय अलग-अलग गांवो में घुमकर सौर ऊर्जा की प्लेटो को दूर से देखकर आ जाता था व रात के समय पुरी गैंग को इकठ्ठी कर एक साथ दो मोटरसाईकिलो पर केबल काटने के औजार लेकर रैकी किये गये स्थान पर जाकर सौर ऊर्जा की केबले व कुएं की केबले काट कर चोरी कर लेते थे।

खुलासा करने के लिए पुलिसकर्मी बने वन विभाग के कर्मचारी और मवेशी व्यापारी

घटना के बाद से ही साईबर सेल व थाने की टीम द्वारा संदिग्ध लोगो से पुछताछ की गई तकनीकी रूप से व मुखबीरी तन्त्र विकसित कर लगातार दबिश देकर व घटना कारीत करने वाले मुल्जिमो को पकड़ने के लिए जंगल में टीम के सदस्य वन विभाग के कर्मचारी बने तो कही भैसो के व्यापारी बन कर मुल्जिमो को गिरफ़्तार कर उक्त घटना का पर्दाफाश किया गया। पुलिस ने उदपुरा थाना बिजयपुर निवासी डालचन्द उर्फ़ डालु पुत्र तारूसोला भील, कालु लाल पुत्र अम्बा लाल भील, प्रकाश पुत्र गोकुल भील, चम्पा लाल पुत्र भगवान लाल भील व कोसिथल थाना मण्डपिया निवासी कमलेश पुत्र रतन बावरी को गिरफ़्तार किया गया।

इस टीम ने किया खुलासा, कांस्टेबल रामावतार की फिर से रामबाण भूमिका

खुलासा करने में थानाधिकारी कनेरा नाथू सिंह, एएसआई ददु सिंह, कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, साईबर सेल के हैड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल रामावतार, प्रवीण, गणपत कनेरा थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश, माणकराम, हेमराज, ब्रजमोहन, रामनिवास, ईश्वर लाल, रामनिवास, हरमेन्द्र सिंह व राजू राम वारदात को ट्रेस आउट कराने व आरोपियों की गिरफ्तारी में साईबर सेल के कांस्टेबल रामवतार व थाना कनेरा के कांस्टेबल माणकराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

चोरों ने किसानों के पत्र का रखा ख्याल

मुख्य सरगना डालचन्द उर्फ डालु की गिरफ्तारी के समय उसकी तलाशी में जेब में एक कागज मिला जिसको खोल कर देखा, तो उसमे लिखा था, केबल के पास पत्थर के नीचे 200 रूपये रखे है, उनको ले लो। केबल को मोटर से एक फिट छोड़ कर काटो, जिससे हमारे वापिस नयी केबल जोड़ने में डबल रूपये नहीं लगे। इस कागज के बारे में मुख्य सरगना से पूछा तो उसने बताया कि यह कागज चोरी करते समय एक किसान ने लिखकर पहले से ही केबल के पास चिपकाया हुआ था। उन्होंने पत्थर के नीचे से 200 रूपये लेकर केबल को मोटर से एक फिट दूर से काटकर केबल चोरी की थी। यह कागज उसने जेब में रख लिया था जो जेब में ही रह गया था। इस तरह चोरी से परेशान किसानो ने यह उपाय भी अपनाया जो चोरों को भी रास आया।

*सुने मकान में चोरों ने तसल्ली से तलाशी लेकर की चोरी, सोने के साथ काजू बादाम भी ले उड़े – Chittorgarh News*

सुने मकान में चोरों ने तसल्ली से तलाशी लेकर की चोरी, सोने के साथ काजू बादाम भी ले उड़े

*अमरपुरा में 15 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण, 21 भाजपा कार्यकर्ताओ ने थामा कांग्रेस का हाथ – Chittorgarh News*

अमरपुरा में 15 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण, 21 भाजपा कार्यकर्ताओ ने थामा कांग्रेस का हाथ

*ग्राम पंचायत सेमलपुरा में दो करोड़ की राशि के कार्यो के हुए लोकार्पण – Chittorgarh News*

ग्राम पंचायत सेमलपुरा में दो करोड़ की राशि के कार्यो के हुए लोकार्पण

*राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा का समाजजनों ने किया स्वागत – Chittorgarh News*

राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा का समाजजनों ने किया स्वागत

गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।

अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09

और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /

यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014

फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।

https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL

 

Leave a Comment