असम राज्यपाल कटारिया ने लिया संतो का आशीर्वाद

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने अमरा भगत धूनी अनगढ़ बावजी में आयोजित सर्व समाज सनातन चातुर्मास में भाग लिया।

असम राज्यपाल कटारिया ने गुरुवार को भदेसर उपखण्ड के प्रवास पर रहे, यहां उन्होंने संत अमरा भगतजी की धूणी अनगढ़ बावजी में आयोजित सर्व समाज सनातन चातुमार्स कायर्क्रम में भाग लिया। उन्होंने स्वामी अवधेशानंद चैतन्य महाराज के दशर्न कर आशीवार्द लिया और संत समागम को संबोधित किया। कटारिया ने धमर् सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत साधु संतो और सनातन धमर् को मानने वाला देश है और साधु संतों के आशीवार्द से ही देश की संस्कृति बची हुई है। संतो के आशीवार्द से ही देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि संतो के जीवन की तपस्या और त्याग से ही देश बचा हुआ है। राज्यपाल कटारिया ने कहा कि राजनीति मंे पहले देश उसके बाद पाटीर् और अंत मंे तीसरे नम्बर पर नेता आते है। उन्होंने कहा कि संतो के आशीवार्द से राजनीति मंे पूरी ईमानदारी से काम करूंगा। इस अवसर पर जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़, पूवर् केबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, अजर्ुन लाल जीनगर, ललित ओस्तवाल एवं सहित चातुमार्स के अध्यक्ष रतनलाल गाडरी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व राज्यपाल के मंदिर परिसर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ओनर दिया गया। इस दौरान जिला कलक्टर पीयूष समारिया एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment