चित्तौड़गढ़। उदयपुर मार्ग स्थित तिरूपति नगर में तिरूपति महादेव मंदिर पर सोमवार को 56 भोग लगाया गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक करण सिंह चुण्डावत ने बताया कि 56 भोग आरती के बाद भजन संध्या का भी आयोजन हुआ जिसमें तिरूपति नगरवासी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर गजेन्द्र कुमार चोरसिया, सुरेन्द्र सिंह, लवकुश सेन, हेमन्त पुरोहित, गजेन्द्र सिंह, रोशन गिरी, भूपेश शर्मा, देवेन्द्र सिंह, प्रकाश शर्मा, कैलाश चौधरी, पिन्टू दायमा, अभिषेक वैष्णव, सुखलाल आदि का सहयोग रहा।
Post Views: 4,778