चित्तौड़गढ़। जय शिव भोले भक्तों द्वारा सावन माह के दौरान आज शहर में भव्य 151 कावड़ की याात्रा निकाली गई। दुर्ग के प्रथम द्वार पाड़न पोल से कावड़ यात्रा प्रारम्भ की गई जो गांधी चौक, सुभाष चौक, अप्सरा टॉकीज होते हुए शंकर गट्टा स्थित चौमुखा महादेव पहुंची।
कावड़ यात्रा में बाहुबली शिव जी, भभूति वाले शिवजी, शिवगण भूत, नंदी आदि सजीव झांकियां लोगों के लिये आकषर्ण का केंद्र रही। कावड़ यात्रा में ढोल, नगाड़े, बैण्ड, घोड़े, डमरु, झांझर, तासे आदि की थाप पर शिव भक्त नाचते गाते हुए चल रह थे। युवाओं द्वारा अखाड़ा प्रदशर्न भी किया गया।यात्रा को मागर् में विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्पवषार् कर स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा शंकर गट्टा स्थित चैमुखा महादेव पहुंची जहां महादेव का कावड़ मंे भरे पंचामृत से अभिषेक किया गया। कावड़ यात्रा की शुरुआत हजारेश्वर मंदिर महंत चंद्र भारती महाराज, विनोद यति महाराज ने भगवा झंडा दिखाकर की। इस दौरान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शमार्, मुकेश नाहटा सहित कई भाजपा, कांग्रेस, हिंदू संगठन,ं व्यापारिक व समाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।