चित्तौड़गढ़। भाजपा राज में विकास कार्यो को गति मिलती है। प्रदेश में जब जब भी भाजपा की सरकार रही है, गरीब किसानो के हीतार्थ अनेक कार्य किये गये है। इसलिये प्रदेश में भाजपा की सरकार लाना आवश्यक है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ के ग्राम केलजर में डेढ़ करोड़ की राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्यो के उद्घाटन के अवसर पर बड़़ी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओ व ग्रामीणजनो को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत केलजर क्षेत्र के अधिकांश विकास कार्य भाजपा सरकार की देन है।
विधायक आक्या ने बताया की सार्वजनिक निर्माण विभाग से ग्राम फुसरिया से गरोल तक एक करोड़ 90 लाख रूपये की लागत से डामरीकरण कार्य कराया गया, वाटरशेड से चारागाह भूमि पर पौधारोपण एवं बोर टंकी कार्य पर 93 लाख रूपये व्यय किये गये। राउमावि केलजर में डीएमएफटी मद से 12 लाख की लागत से 4 कक्षा-कक्षों का निर्माण कराया गया। गौरवपथ में सडक निर्माण कार्यो पर 50 लाख की राशी व्यय की गई। ग्राम पंचायत क्षैत्र में 578 परिवारो को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 138 लाख की राशि से ग्राम पंचायत क्षैत्र के 143 परिवारों को रहने के पक्के घर बनाये गये। सरपंच कैलाश कंवर ने बताया की विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि के रूप में बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी उपस्थित थे।
इन विकास कार्यो के तहत ग्राम पंचायत केलजर क्षैत्र के ग्राम केलजर, बावड़ीखेड़ा, बोबला खुर्द, बोबलाकलां, देवडूंगरी, बांडा, केवड़िया, मेवासा, भूंगड़िया, गरोल आदि में विभिन्न विकास कार्यो के तहत 30 लाख रूपये की लागत के 9 सामुदायिक भवन, 44 लाख की लागत से निर्मित 6 नाला एवं पुलिया निर्माण कार्य, 36 लाख रूपये की लागत के 10 सड़क निर्माण कार्य, 17 लाख रूपये की लागत के 11 ट्यूबवैल बोर मोटर व अन्य पेयजल कार्य, साढ़े 11 लाख की लागत के 3 स्नानघर एवं शौचालयो के निर्माण के साथ ही अन्य विकास कार्यो के कुल डेढ़ करोड़ की राशि के विभिन्न कार्यो के उद्घाटन विधायक व अतिथियो द्वारा किये गये।
*राखी सुरक्षित एवं शीघ्र पहुंचाने हेतु डाकघरों में मिलेंगे विशेष आकर्षक लिफाफे – Chittorgarh News*
राखी सुरक्षित एवं शीघ्र पहुंचाने हेतु डाकघरों में मिलेंगे विशेष आकर्षक लिफाफे
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL