सेन क्षोर वेलफेयर सोसायटी की कार्यकारिणी का विस्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। सेन क्षोर वेलफेयर सोसायटी की बैठक कलेक्ट्री चौराहा पर एक प्रतिष्ठान में सम्पन्न हुई जिसमें अध्यक्ष शिवलाल सेन पीपलवास ने संरक्षक दिलीप घटियावली की सहमति से कार्यकारिणी का विस्तार किया।

संरक्षक पद पर भगवानलाल खटोड़, उपाध्यक्ष दिनेश बानेसन, मनोहर सैंती, दिनेश पालेर, जगदीश पिण्ड, मोहन धनेत, महामंत्री नंदकिशोर (सन्नी) सेन, शुभम तंवर, संगठन मंत्री सुनिल जालमपुरा, प्रवक्ता पंकज रूद, सदस्य के रूप में दिनेश सेन, डेविड सेन, ओमप्रकाश सेन, सागर खटोड़, कमल सेन, दिलखुश सेन, इन्द्रमल सेन, शेखर सेन, रतन गिलुण्ड, रितिक सेन, कमलेश नीलगणी, लक्ष्मण सेन, अनिल सेन, रतन दुगार, मुकेश पालछा, अर्जुन सेगवा, महावीर सने, कमलेश गिलुण्ड को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर विष्णु रूद, विष्णु जालमपुरा, पवन खण्डेलवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment