चुनावों से पहले अफीम किसानों का शक्ति प्रदर्शन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
एडीएम अभिषेक गोयल को ज्ञापन सौंपते अफ़ीम किसान।

चित्तौड़गढ़। भारतीय अफीम किसान विकास समिति ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देकर राष्ट्रपति के नाम से जिला कलेक्टर को डोडा चूरा एनडीपीएस से बाहर किया जाने, धारा 829 हटाई जाने और किसानों को परेशान नहीं किया जाने, रुके हुए करीब 5 लाख पट्टे 1980 से आज तक के सभी जारी करने,
कम औसत एवं कम मार्फिन एवं घटिया और किसी अन्य कारण ओलावृष्टि अतिवृष्टि किसी भी कारण से रुके हुए प्राकृतिक आपदा से व विभागीय वेलना से रुके हुए सभी लाइसेंस बहाल किया जाने सहित विभिन्न मांगो को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज़िला कलेक्टर के मार्फत ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन व धरना प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे, धरने की अध्यक्षता लेहरु लाल जाट ने की, मुख्य अतिथि रामनारायण जाट, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह चुंडावत इंडिया साथ में अफीम किसान संघ का भी था। उसमें भी सभी किसान धरने में हमारे साथ शामिल थे, धरने में 23 अगस्त को चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्री पर फिर धरना दिए नहीं जाने का प्रस्ताव लिया गया। साथ दिल्ली जाकर भी राष्ट्रपति को मांग पत्र सौपेंगे। कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना था की चुनावों से पहले किसानों का यह शक्ति प्रदर्शन था।

Leave a Comment