चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा है की राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का फ्यूल चार्ज माफ करने की घोषणा कर आम उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत प्रदान की है मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही डिस्कॉम ने आदेश जारी कर दिए है।
राज्यमंत्री ने कहा कि 200 यूनिट तक 1.14 करोड़ घरेलू उपभोक्ता को फ्यूल चार्ज माफ के दायरे में आ रहे थे मुख्यमंत्री ने सभी 9 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं जिनके 200 से ज्यादा यूनिट खपत होती थी उनका सरचार्ज भी सरकार ने माफ कर दिया है फ्यूल चार्ज माफी में 15 लाख कृषि उपभोक्ता के साथ साथ कुल प्रदेश के 1.38 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज नही देना होगा जिससे आमजन को एक बड़ी राहत मिलेगी मुख्यमंत्री ने जादुई पिटारा खोला है जिससे 2500 करोड़ रुपए का भार सरकार वहन करेगी राज्यमंत्री ने कहा कि जिन बिजली उपभोक्ताओं के एम. आर. सी. केम्पों में रजिस्ट्रेशन के दौरान ऑपरेटर की गलती से उपभोक्ताओं के “के. नम्बर” गलत फीड हो गये जिससे उपभोक्ताओं को योजना का लाभ नही मिलकर बिल आ रहे है उक्त प्रक्रिया का सरलीकरण कर एक ही स्थान पर (जैसे बिजली ऑफिस में) उनका गलत “क. नम्बर” हटाकर नया जोड़ने के लिए जल्द से जल्द कोई उपाय तैयार करावे ।
Post Views: 4,469