चित्तौड़गढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राउप्रावि गाड़ी लौहार भवन को 200 तिरंगों से सजाया गया।
प्रधानाध्यापक नौसर जाट ने बताया कि आजादी के सबसे बड़े पर्व स्वतंत्रता दिवस को अलग नवाचार के साथ हर्षोल्लास से मनाये जाने को लेकर पहली बार विद्यालय को 200 तिरंगों से सजाया गया। वीरों के बलिदान से मिली आजादी को हषार्ेल्लास के साथ मनाया जाना चाहिये। उन्होंने बताया कि सोमवार को विद्यालय की बालिकाओं द्वारा आॅडिटोरियम में प्रस्तुति दी जाएगी। आज मुख्य समारोह व्यायाम प्रदशर्न, सांस्कृतिक कायर्क्रम के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर पारस कुमार टेलर, श्यामसिंह राजपूत, नवाबुद्दीन आदि मौजूद रहे।
Post Views: 2,326