11 सौ आंगनवाड़ी कार्मिक महिलाओं को किया सम्मानित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ। महिला एवं बाल विकास विभाग की 11 सौ कार्मिकों को मंहगाई राहत शिविरों में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत द्वारा सावन का लहरिया ओढ़ाने के साथ ही नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

गत दिनों राजस्थान सरकार द्वारा लगाये गये महंगाई राहत शिविरों में आंगनवाड़ी कार्मिकों और कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिये किये गये सराहनीय कार्य को देखते हुए प्राधिकरण अध्यक्ष ने नवाचार करते हुए विधानसभा क्षेत्र की 11 सौ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का शहर के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया।

इस मौके पर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष जाड़ावत ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों में योजना का प्रचार प्रसार करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मान किया जा रहा है, आज की महिलाएं बहुत जागरूक हैं और पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। फिर भी महिलाओं को और ज्यादा मजबूत होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नारियों ने यह मुकाम न केवल घर से निकलकर बल्कि घर की जिम्मेदारी और घर-परिवार को बांधे रखकर हासिल किया है।

आंगनवाड़ी, आशासहयोगिनी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला कार्मिकों ने राजस्व कैम्पस, महंगाई राहत कैंप के दौरान धूप-छांव, सर्दी-गर्मी न देख लगन व कर्तव्य निभाते हुए राज्य सरकार की योजनाओं सहित राहत कैम्पस में उत्कृष्ट कार्य किया गया। जिस पर महिला कार्मिकों का आज उत्साह वर्धन करते हुए राखी से पूर्व उपहार स्वरूप लहरिया साड़ी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपसभापति कैलाश पंवार, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक रुचि भुक्कल, ज़िला समन्यवक समता भटनागर सहित जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्मिक मौजूद रही।

Leave a Comment