बंटी आंजना हत्याकांड दुर्भाग्यपूर्ण, मंत्री आंजना की छवि धूमिल करने का प्रयास: डेयरी चेयरमैन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा कस्बे में बंटी आंजना की गोली मारकर हत्या के मामले को लेकर बद्री लाल जाट एवं काग्रेस नेताओं ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन जिस तरह से भाजपा नेताओ ने प्रशासन पर दबाव बनाकर कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना की छवि धूमिल करने हेतु उनका एवं उप प्रधान विक्रम आंजना का नाम परिवाद में दर्ज कराया जबकि दर्ज एफआईआर में कही उनका जिक्र नहीं था। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन कर जिस प्रकार से ओछी एवं घटिया राजनीति का परिचय देते हुए परिवाद दर्ज कराया है, उससे साफ जाहिर होता है कि कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा कराए गए विकास कार्यों से बौखलाकर भाजपा नेता उनकी छवि खराब करने के लिए षड्यंत्र कर रहे हे, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सख्त निर्देश है कि पुलिस शीघ्र आरोपियो को गिरफ्तार कर पर्दाफाश करेगी लेकिन नृशंस हत्या को राजनीति रंग देने का प्रयास भाजपा नेताओं द्वारा किया जा रहा है जो बेहद निंदनीय है। भाजपा को ऐसे घटिया राजनीतीकरण नही करके कानून को अपना काम करने देकर पुलिस की स्वतंत्र रूप से कार्य करने में दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए। बड़ीसादड़ी शहर ब्लाक अध्यक्ष टेकचंद जाट, ग्रामीण अधक्ष लाल अहीर, न.पा.चेयरमैन मुस्तफा बोहरा, दिलीप चैधरी, प्रकाश मेवदा, झीनल सुखवाल, मोहन कंवरपुरा, बालू चित्तौडिया, लादू रांका, संतोष अहीर, पुरषोत्तम टांक, सरपंच प्रकाश डांगी, नारायण जणवा, कैलाश सालवी सहित कांग्रेस जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा द्वारा किए जा रही ओछी राजनीति की कड़े शब्दों में निंदा की है।

Leave a Comment