मौसमी बीमारियों से बढ़ रही रोगियों की भीड़

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। इस वर्ष अब तक अपेक्षानुरूप वर्षा नहीं होने के साथ ही बढ़ती मौसमी बीमारियों के प्रकोप के चलते जिला चिकित्सालय सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों में रोगियों की बढ़ती भीड़ चिंता का विषय बनी हुई है।

जिला चिकित्सालय के आउटडोर के चिकित्सक कक्षों के बाहर वायरल बुखार, चर्म रोग, मच्छर जनित रोगों से ग्रस्त रोगियों की लम्बी-लम्बी कतारे लग रही है। वहीं वार्डों में भी रोगियों की बढती संख्या के कारण रोगियों के लिये बैड कम पड़ने पर फर्श पर सुलाकर उपचार किया जा रहा है। कमोबेश ऐसे ही हालात महिला एंव बाल चिकित्सालय के भी है, जहां नवजात शिशुओं से लेकर बच्चों एंव महिला रोगियों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। इस चिकित्सालय में बच्चों को पेट दर्द, उल्टी जैसी बिमारी की चपेट में आने से वार्डों में उपचार किया जा रहा है। इतना ही नहीं निजी चिकित्सकों के घर पर भी रोगियों की खासी भीड़ लग रही है।

ऐसे में जिला एंव चिकित्सालय प्रशासन द्वारा रोगों की रोकथाम के लिये सतत प्रयास करने की आवश्यकता है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मौसमी बीमारियो की रोकथाम एंव मच्छर जनित रोगों पर नियंत्रण के लिये कागजी आदेश तो जारी कर दिये गये है, लेकिन शहरी क्षेत्र में ही मच्छरों से बचाव के लिये फोगिंग जैसी कार्यवाही भी नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही बीमारियों से बचाव के लिये तो केवल कल्पना ही की जा सकती है।

Leave a Comment