कांग्रेस राज में आमजन का जीना हुआ मुश्किल: आक्या

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों में भ्रष्टाचार, कुशासन, सांप्रदायिक दंगे, परीक्षाओं के पेपर लीक, महिलाओ व पिछड़ो के विरूद्ध बढ़ते अपराधो ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या नेे ग्राम विजयपुर में डेढ़ करोड़ की राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणो को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किये।

विधायक आक्या ने कहा कि विजयपुर में गौरवपथ निर्माण के तहत 50 लाख राशि के सड़क निर्माण कार्य कराये गए है। विजयपुर मेे 120 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से एक करोड़ 23 लाख की राशि स्वीकृत की गई। 969 परिवारो को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में मुफ्त राशन मिल रहा है। उन्होने कहा कि प्रत्येक वर्ष बारिश के दिनों में ग्राम मधुपुरिया का संपर्क अन्य गांवो से पूरी तरह कट जाता था जिससे ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन वर्तमान में पुलिया के निर्माण से ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान हो गया है। कार्यक्रम जिलाध्यक्ष मिठुलाल जाट की अध्यक्षता, कमलेश पुरोहित, प्रधान देवेन्द्र कंवर, भंवरसिंह, लक्ष्मणसिंह खोर, प्रवीणसिंह राठौड़, भंवरलाल सालवी, दिनेश धाकड़, दिनेश शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इन विकास कार्यों के तहत ग्राम पंचायत विजयपुर क्षैत्र के ग्राम विजयपुर, मधुपुरिया, जवासिया, भोपतपुरा, धागलियो का खेड़ा व राजपुरिया में 12 खुला बरामदा कार्यों पर 39 लाख रूपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मुर्दा घर निर्माण, एम्बुलेंस क्रय करना व ऑक्सीजन कन्सलेटर पर 12 लाख रूपये, समस्त ग्रामों में 13 सीसी सड़क निर्माण कार्यों पर 56 लाख रूपये, ग्रामो में टयूबवैल, बोर मोटर व जल प्रबन्धन कार्य पर 10 लाख रूपये राशि के साथ ही अन्य विकास कार्यों के कुल डेढ़ करोड़ की राशि के विभिन्न कार्यों के उद्घाटन विधायक व अतिथियो द्वारा किये गये।

इस अवसर पर युवराज सिंह, लोकेन्द्रसिंह, बनवारीलाल माली, अरविन्द राजावत, राजेन्द्र पाराशर, शक्ति केंद्र संयोजक किरण सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष छोटुसिंह हाड़ा, कालुसिंह, नरेन्द्रसिंह जवासिया, घोसुण्डा महिला मोचार् उपाध्यक्ष रोशनदेवी अहीर, किशन सुथार, मदन मूंदड़ा, गोपाल मुंदड़ा, मथरालाल जाट, संजय कुमार शर्मा, निरज कंजर, कालुसिंह केलजर, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, शिवसिंह हाड़ा, राजेन्द्र चौहान सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

 

*मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट योजना का शुभारंभ 15 अगस्त को – Chittorgarh News*

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट योजना का शुभारंभ 15 अगस्त को

 

*देश के कई राज्यों से आए बुनकरों का कमाल लकड़ी से बनी तोप दूध बाटने की साइकिल आकर्षण का केंद्र – Chittorgarh News*

देश के कई राज्यों से आए बुनकरों का कमाल लकड़ी से बनी तोप दूध बाटने की साइकिल आकर्षण का केंद्र

 

*अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड करें Chittorgarhnews ऐप*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।

*ट्वीट करें*
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
*_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /*

*यूट्यूब चैनल फॉलो करें*
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014

Leave a Comment