चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा के अन्तर्गत समस्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों के लिए मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट योजना लागू की गई है । उक्त योजना के अन्तर्गत दिनांक 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस को राज्य की उचित मूल्य दुकानों पर निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण का शुभारंभ किया जायेगा । अन्नपूर्णा फूडपैकेट योजना में एक सीलबन्द फूड पैकेट में दाल- 1 किलो ग्राम चीनी- 1 किलो ग्राम, नमक-1 किलो ग्राम, मिर्च पाउण्डर- 100 ग्राम, धनिया पाउण्डर- 100 ग्राम, हल्दी पाउण्डर 50 ग्राम, तथा एक पृथक पैकेट में 1 लीटर सोयाबीन रिफाइन्ड तेल पाउच, का वितरण उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से महंगाई राहत केम्प में पंजीकृत करवाने वाले खाद्य सुरक्षा परिवारो को निःशुल्क बाये मेट्रीक सत्यापन के पश्चात किया जायेगा ।
