ढाई लाख की लूट की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। गंगरार कस्बे में मंगलवार को एक व्यापारी के साथ मारपीट कर उससे ढाई लाख रुपये से अधिक नगदी लूट कर ले जाने के मामले का खुलासा करते हुए गंगरार थाना पुलिस ने दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है, मामले में वारदात के काम मे ली गई एक काले रंग की कार भी जब्त की गई है।

 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मंगलवार सुबह सारणेश्वर महादेव के आगे गैस गोदाम के पास गंगरार निवासी पवन कुमार पुत्र लादू लाल पोरवाल को एक मारुति आल्टो कार से आये युवा उम्र के चार पांच बदमाशो ने उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मार गिरा दी।, जिसमें से कुछ युवको ने मुंह को कपड़ों से ढक रखा था। बदमाशों ने पवन पोरवाल से मारपीट की। उनमें से एक बदमाश ने उनके सिर पर रिवाल्वर तान रखी थी, उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग व दस्तावेज छीन कर ले भागे।

पुलिस की गिरफ्त में लूट के आरोपित

उक्त घटना के मामले में थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज़ किया गया। घटना की गम्भीरता के मद्देनजर उक्त डकैती के अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। एएसपी बुगलाल मीणा व डीएसपी गंगरार श्रवण दास संत के सुपरविजन में थानाधिकारी गंगरार रूपसिंह जाटव के नेतृत्व में थानाधिकारी बस्सी रामसिंह, थानाधिकारी बिजयपुर धमर्राज एवं थाना गंगरार से विशेष टीम एएसआई अमीचंद, नगजीराम, हैड कांस्टेबल. धर्मेंद्र, युवराज सिंह, कांस्टेबल. धमर्पाल, हरभान, कालूराम, प्रदीप ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात बदमाशों की तलाश प्रारंभ की। आरोपियों की तलाश के दौरान तकनीकी आधार एवं मुखबिरान से प्राप्त सूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले आरोपी बस स्टेंड गंगरार निवासी ओमप्रकाश उर्फ गज्जू तेली पुत्र शंभुलाल तेली, माल की चोगावड़ी थाना चंदेरिया निवासी मुकेश गुर्जर पुत्र रतनलाल गुर्जर को बापर्दा गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त काले रंग की अल्टो कार बिना नंबरी जब्त कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस पुछताछ में मुकेश गुर्जर ने डकैती की रकम से अपने हिस्सा प्राप्त कर लेने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपियों से लूटी गई राशि बरामदगी के प्रयास जारी है।

Leave a Comment