इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत गुरुवार से लगेंगे शिविर

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की क्रियान्विति के तहत महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट मोबाइल फोन उपलब्ध करवाने के लिए 10 अगस्त को इंदिरा गांधी स्माटर् फोन योजना का आगाज होगा। जिले में 91 हजार से अधिक लाभाथिर्यों को स्माटर्फोन दिए जाएंगे। जिलें में 10 अगस्त से 11 पंचायत समिति मुख्यालयों सहित 13 स्थानों पर स्माटर् फोन और डाटा सिम के वितरण हेतु शिविर लगेंगे।

जिलें में कुल 91 हजार महिला व छात्राएं योजना में शामिल होंगी, जिन्हें 6125 रूपये प्रति हैंडसेट के हिसाब से सरकार 56 करोड़ रूपए कंपनियों को भुगतान करेगी। इनमें शहरी क्षेत्र की 11175 तो ग्रामीण क्षेत्र की 80 हजार 107 महिलाएं है। ग्रामीण क्षेत्र में सवार्धिक 12 हजार 410 चित्तौड़गढ़ ब्लॉक व शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक चित्तौड़गढ़ में 4093 महिलाएं लाभाथीर् है। सरकारी स्कूल और आईटीआई में पढ़ने वाली छात्राओं के परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। शिविर में ही लाभाथीर् को सिम व मोबाईल मिलेंगे। विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर मोबाइल पसंद कर ले सकेंगे और उसका भुगतान सरकार द्वारा मौके पर ही कर दिया जाएगा। एकल नारी, विधवा, अनाथ परिवार की छात्राएं, कक्षा 9 से 12 व कॉलेज व आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राएं, मनरेगा ग्रामीण में 100 दिवस और शहरी में 50 दिन कायर् समेत अन्य पात्रता रखी है। कैंप आयोजन से 2 दिन पहले मैसेज प्राप्त होंगे। शेष को आगामी चरण में देंगे। लाभाथीर् को शिविर में आते समय अपने साथ अपना जनाधार काडर्, आधार काडर्, पैन काडर् तथा जनाधार काडर् में दजर् मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा। अध्ययनरत छात्राओं को अपने साथ आईडी काडर्, एनरोलमेंट काडर्, विधवा, एकल नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे। शिविरों में कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। यही लाभाथिर्यों की ई-केवाईसी की जाएगी। सरकार डाटा रिचाजर् के 675 रुपये 9 महीने के लिए व मोबाईल फोन खरीद के 6125 रुपये देगी। भुगतान कंपनी को किया जाएगा। कई कंपनियों के सिम मिलेंगे।

 

Leave a Comment