हमारा स्वास्थ्य-हमारी जिम्मेदारी अभियान द्वितीय चरण प्रारम्भ

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान का द्वितीय चरण का आगाज सोमवार से हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रामकेश गुजर्र ने बताया कि हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान का द्वितीय चरण 15 सितंबर तक चलेगा। इसमें मुख्य रूप से पांच तरह की गतिविधियां आयोजित होनी है यथा-सोसर् रिडक्शन, एंटीलावार्, सवेर्, सैम्पलिंग और जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। डाॅ गुजर्र ने बताया कि वषार् के जलभराव के बाद संभावित मच्छर जनित मौसमी बीमारियां डेंगू, मलेरिया, चिगनगुनिया, स्क्रबटाइफस आदि की रोकथाम व नियंत्रण के लिए चिकित्सा विभाग के साथ-साथ अब अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस अभियान के अंतगर्त विभागीय टीमों द्वारा नियमित सवेर्, सोसर् रिडक्शन, एंटीलावार् व लावार् प्रदशर्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। आमजन को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही बुखार के रोगियों को चिन्हित कर रक्त पट्किा ली जावेगी। सवेर् दल घर-घर देगे दस्तक और मौके पर ही आमूल उपचार प्रदान करेगे।

Leave a Comment