चित्तौड़गढ़। माहेश्वर सखी संगठन द्वारा 12 व 13 अगस्त को महेश भवन कुम्भानगर मे महिलाओं द्वारा मेले का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष विनिता लढ्ढा एवं पिंकी मूंदडा ने बताया कि इस मेले में मुम्बई, सूरत, अजमेर, राजसमन्द, भीलवाडा आदि कई जगह से महिलाएं अपनी स्टॉल लगा रही है, जिसमंे चादी की ज्वेलरी, सूरत का कांटन, स्कीन केयर, होम केयर, साड़ी, राखी, पेन्ट कुतीर्, लड्डू गोपाल के कपडे घर की बनी चॉकलेट, आईसक्रीम आदि कई प्रकार की स्टॉल लगायी जाएगी।
Post Views: 2,288