नाड़ी में डूबने से छात्र की मौत

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौडग़ढ़। चंदेरिया थाना क्षेत्र के बोदियाना में सोमवार प्रात: नाडी में भरे पानी में डूबने से एक 11 वर्षीय छात्र की मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार चंदेरिया के सरस्वती स्कूल की कक्षा पांचवी का छात्र सरफराज (11) पिता आमिर मिरासी निवासी रामदेवजी का चंदेरिया सोमवार प्रात: स्कूल से आधी छुट्टी में अपने चार-पांच साथियों के साथ बोदियाना स्थित नाडी में नहाने के लिए गया था, जहां वह गहरे पानी में डूब गया। उसके साथ आए बच्चे डरकर वहां से भाग गए, आसपास के लोगों ने बच्चे को बाहर निकाल कर सांवलियाजी चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर चंदेरिया थाने के सहायक उपनिरीक्षक रईस मोहम्मद चिकित्सालय पहुंचे और मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर अंजुमन सेकेट्री फैज मोहम्मद, नगर परिषद उप सभापति कैलाश पंवार, पूर्व अंजुमन सदर अब्दुल गनी शेख, शाहिद लोहार सहित कई समाज जन चिकित्सालय पहुंचे।

Leave a Comment