विभिन्न मांगो को लेकर अफ़ीम काश्तकारों ने दिया ज्ञापन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। भारतीय अफीम किसान विकास समिति ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर राष्ट्रपति के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।अफीम काश्तकारों के द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग कि गई की पुराने रुके हुए सभी पट्टे बहाल के जाएं, 1980 से आज तक के और 1998 से जो रिकॉर्ड है उसके बाद का सभी नया रिकॉर्ड किया जाए ऑनलाइन किया जाए और सभी को 15 तारीख के पट्टे दिए जाएं और सभी डोडा चूरा भारत सरकार खरीदें नए नए पट्टे भी दिए जाएं।

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष शंकरपुरी, प्रतापगढ़ से रामनारायण जाट राष्ट्रीय अध्यक्ष, लेहरु लाल भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष, सरपंच बालू बालूराम, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह चुंडावत चावंडिया, परसराम पाटीदार बिलवास, उदयलाल डांगी, दिनेश देवास, कैलाश देवास, अब्दुल कादिर भालोट, अंबालाल बारू, कालू जाट छापरी, बद्रीलाल खटीक, वरदा डांगी रतनपुर, रतु बारू, भगवानलाल, बारू, शंकरलाल, चुन्नीलाल मेघवाल, भंवर, बालू , राजू जाट छापरी, मोहन जाट, बालु जाट छापरी, परसराम कुमावत टाई, मांगीलाल बारू, दिनेश डेलवास आदि शामिल रहे। इस दौरान सभी किसानों ने एक स्वर में मांग की है, मांगे पूरी नहीं होने पर अफीम काश्तकारों के द्वारा 17 अगस्त को विशाल धरना प्रर्दशन किया जायेगा।

Leave a Comment