4 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा व 200 ग्राम अवैध अफीम जब्त, एक महिला सहित दो गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • सीआईडी सीबी की सूचना पर निकुम्भ पुलिस की कार्यवाही

चित्तौड़गढ़। निकुम्भ थाना पुलिस ने सीआईडी सीबी की सूचना के आधार पर निकुम्भ थाने के उण्ठेल गांव के दो घरों से तलाशी के दौरान 4 क्विंटल 97 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचूरा व 200 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है, मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में सीआईडी सीबी जयपुर के सहायक उपनिरीक्षक बनवारी लाल व हैड कांस्टेबल राकेश की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा के निर्देशन एवं उपाधीक्षक बड़ीसादड़ी डॉ. कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में निकुंभ थानाधिकारी यशवत सोलंकी मय जाब्ता सहायक उपनिरीक्षक असराम, हैड कांस्टेबल. दीपक पाटील, कांस्टेबल प्रमोद, विकास, अरविन्द, सोहनलाल, खेमाराम, सुनिल, सुर्यपाल व महिला कांस्टेबल रेखा द्वारा निकुम्भ थाने के ऊंठेल निवासी 50 वर्षीय तुलसीराम पुत्र जगन्नाथ जाट एवं 75 वर्षीय रामी बाई पत्नी दल्ली चन्द जाट के घर की नियमानुसार तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान तुलसीराम के घर से 200 ग्राम अवैध अफीम तथा 397 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त कर आरोपी तुलसीराम को गिरफ्तार किया गया तथा रामीबाई के घर की तलाशी में 5 प्लास्टीक के कट्टों में 99 किलो 600 ग्राम बिना चिरा अफीम डोडा चूरा को जब्त कर रामी बाई को गिरफ़्तार किया गया।
दबिश के दौरान कुल 4 क्विंटल 97 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा व 200 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर थाना निकुम्भ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर दोनो आरोपियों से प्रकरण में जब्तशुदा अवैध अफीम व अफीम डोडा चूरा के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है।

Leave a Comment