- यूआईटी द्वारा निर्मित करवाई जा रही सड़कों का किया मौका निरीक्षण
- मोक्षधाम चौराहे से बीएसएनएल चौराहा एवं खनिज भवन के सामने बन रही सड़के
चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत के निर्देश पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने तकनीकी अधिकारीयों के साथ यूआईटी द्वारा बनाई जा रही सडको का मौका निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
अधिशासी अभियन्ता रमेशचन्द्र बलाई ने बताया कि, राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत की अनुशंसा पर यूआईटी द्वारा शहर मे बनाई जा रही सड़कों के क्रम मे मोक्षधाम चौराहे से होते हुए गांधीनगर बीएसएनएल चौराहे तक तथा अटल सामुदायिक केन्द्र से खनिज भवन होते हुए पुनः मौक्षधाम चौराहे तक की सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इन सड़को के निर्माण कार्य का रविवार को सभापति संदीप शर्मा ने मौका निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने तथा सम्पूर्ण सड़क का लेवल सीवरेज हॉल के सामान रखने, तथा सडक निर्माण के दौरान आमजन को कम से कम असुविधा हो, इसका ध्यान रखा जावे तथा मौका स्थल पर सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाये जाने हेतु कहा।
उल्लेखनीय है कि, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर यूआईटी द्वारा शहर मे लगभग 12.50 करोड रू. की लागत से सडको का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसके तहत रविवार को प्रगतिगत सडको के निर्माण कार्य का मौका निरीक्षण किया गया। इन सडको का निर्माण समयबद्व रूप से सितम्बर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।