मक्का फसल में दिखा फॉल आर्मीवर्म का प्रकोप

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। जिले के जालमपुरा, अरनियापंत, शंभूपुरा, बागुंड एवं भादसौडा में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र जयपुर एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने क्षैत्र भ्रमण के दौरान मक्का फसल में फाल आर्मी वर्म कीट का प्रकोप देखा जो कि कहीं-कहीं आर्थिक नुकसान स्तर से कम पाया गया तथा कुछ किसानों के यहां आर्थिक नुकसान स्तर से ज्यादा पाया गया।

क्षैत्र भ्रमण में वनस्पति संरक्षण अधिकारी श्रीराम डिडेल, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी श्योराम, जगदीश यादव, उपनिदेशक उद्यान डॉ. शंकर लाल जाट, कृषि अधिकारी ज्योति प्रकाश सिरोया, सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयालाल जाट, कृषि पर्यवेक्षक सुनील शर्मा एवं माया मीणा ने लाल सिंह जाट, शंकर लाल जाट ग्राम, भगवती प्रसाद पुरोहित, वरदीचंद डांगी एवं बंशी लाल डांगी के यहां निरक्षण के दौरान मक्का फ़सल में फाल आर्मी वर्म कीट का प्रकोप पाया गया। प्रति हैक्टेयर की दर से घोल बना कर छिडकाव एवं आवश्यकता पडने पर पुनः 15 दिन पश्चात छिड़काव करें।

Leave a Comment