राशन डीलरों ने बकाया कमीशन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राशन विक्रेता संघ द्वारा डीलरों का बकाया कमीशन को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

राशन विक्रेता संघ संभाग अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि राशन डीलर के लगभग जनवरी से जुलाई तक का कमीशन अभी भी बकाया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री योजना का भी अतिरिक्त कमीशन बकाया चल रहा है। इस बारे में जब जिला रसद अधिकारी से कहा गया तो पहले तो उन्होंने जल्दी कमीशन देने का आश्वासन दिया, लेकिन जब रुपए नहीं आए तो फिर से उनसे बात की गई तब बताया कि जनवरी से माचर् महीने तक के रुपए डीएसओ ऑफिस से लेप्स होकर वापस जयपुर लौट गया। उन्होंने बताया कि 7 महीने से कमीशन नहीं मिलने पर राशन डीलर के परिवार का घर चलाना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा गंगरार तहसील के करीब 15 से 20 डीलर का साल 2022 का समिति द्वारा कमीशन बकाया चल रहा है। एक-एक डीलर का लगभग 80 हजार से दो लाख रुपए का कमीशन बाकी है। राशन डीलरों ने चेतावनी दी है कि अगर रुपए नहीं दिए गए तो 16 अगस्त के बाद क्षेत्र के सभी राशन की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान दिलीप कुमार बारेगामा, बनवारी लाल सैनी, मनोज तुलसानी, गोपाल जाट, शेाभालाल सहित अन्य राशन डीलर मौजूद थे।

Leave a Comment