चित्तौड़गढ़। नार्कोटिक्स विभाग की टीम ने मादक पदार्थों तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर दो किलो 700 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है।
अधीक्षक नार्कोटिक्स विभाग टी एम काठेड़ के अनुसार मुखबिर की सूचना पर भादसोड़ा थानांतर्गत सांवलियाजी मंदिर की पार्किंग में टीम ने दबिश दी जहां, नरेश उर्फ़ टाइगर पिता पप्पूलाल जाट निवासी तुम्बड़िया अर्जुन उर्फ़ भैरूलाल पिता बंशीलाल लौहार निवासी मण्डफिया को अफीम देने आया हुआ था। टीम ने पार्किंग में दोनों के वाहनों की तलाशी ली, जिसमेें स्कूटी की डिक्की से 2 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर विभाग कार्यालय में लाया गया, जहां से दोनों को न्यायालय में पेश करने पर जेल भेज दिया गया। कार्यवाही करने में आरके चौधरी, प्रदीप लोर, परमवीर सिंह, सब इंसपेक्टर शकील अहमद खां, हेमंत, समृद्ध गनावा, सुरेंद्र कुमार व रजत कुमार का सहयोग रहा।