चित्तौड़गढ़। राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के ग्रुप-ए व ग्रुप बी की सामान्य ज्ञान की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। पेपर लीक के बाद रद्द हुई वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 की दोबारा परीक्षा आयोजित जरूर की जा रही है लेकिन उसमें अभ्यथिर्यों ने रुचि नहीं दिखाई हैं।
जिले में पहली पारी में ग्रुप ए की परीक्षा 27 केंदों पर आयोजित की गई। जिले में पंजीकृत कुल 8926 अभ्यथिर्यों में से मात्र 3332 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। पहली पारी में केवल 37.32 प्रतिशत उपस्थिति रही। राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा की दूसरी पारी में ग्रुप बी की सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें भी उपस्थिति 40.84 प्रतिशत रही। यह परीक्षा जिले के 28 केंद्रों पर आयोजित की जिसमें कुल 9161 पंजीकृत अभ्यथिर्यों में से 3742 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रो पर अभ्याथिर्यांे की जांच पड़ताल के लिये उड़न दस्ता व पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इस परीक्षा मंे भाग लेने के लिये आये बांसवाड़ा क्षेत्र के अभ्यथिर्यों के लिए परिवहन आगार की दस अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद केंद्रो के बाहर एंव बस स्टैण्ड पर परीक्षाथिर्यों की खासी भीड़ देखी गई।