- बेहतर भारत की बुनियाद बैंगलोर में आयोजित हुआ अधिवेशन
चित्तौड़गढ़। युवा कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 26 जुलाई से 28 तक कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में संपन्न हुआ, जिसमें राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों के युवा कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया।
इस अधिवेशन में राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिये युवाओं से सीधा संवाद कर देश कि राजनीती में युवाओं की भूमिका को लेकर अपनी बात रखी। बेंगलुरु में आयोजित तीन दिवसीय यूथ कांग्रेस के महाधिवेशन में चितौड़गढ से
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वीपी सिंह नरधारी, प्रदेश महासचिव संतोष अहीर, जिलाध्यक्ष देवी लाल मेघवाल, निम्बाहेड़ा विधानसभा अध्यक्ष जसवंत आंजना, बड़ीसादडी विधानसभा अध्यक्ष गोपाल जणवा, जिला परिषद सदस्य प्रकाश जाट ने भाग लिया। नरधारी ने बताया कि तीन दिन चले इस राष्ट्रीय अधिवेशन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेहतर मार्गदर्शन मिला है जिससे युवा कांग्रेस संगठन देश भर में मजबूत होगा।
अधिवेशन के पहले दिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धाराम्मेया तथा उप मुख्यमंत्री व कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अधिवेशन का शुभारंभ किया तथा युवाओं को सम्बोधित भी किया। राजस्थान के युवा नेता सचिन पायलट, एआईसीसी महासचिव तारिक अनवर, एक्टर सुशांत सिंह, बिहार के प्रभारी महासचिव भक्त चरण दास, ओलम्पिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर राजा बराड़, कांग्रेस पार्टी के ट्रेनिंग इंचार्ज सचिन राव, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने युवाओं को संबोधित किया।