चित्तौड़गढ़। जिले के रावतभाटा ने क्षेत्र में स्थित पाड़ाझर झरने में आज अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने आये दो युवक डूब गये, जिनकी गौताखोरों द्वारा तलाशी की जा रही है। कोटा के आरटीयू यूनिवसिर्टी बीटेक द्वितीय वर्ष के 20-25 छात्र आज चित्तौड़गढ जिले के रावतभाटा स्थित पाड़ाझर झरने के यहां पिकनिक मनाने आये हुए थे। उस दौरान नहाते समय सीकर निवासी लक्ष्य अग्रवाल गहरे पानी में डूबने लगा जिसे बचाने के प्रयास में झूंझनू निवासी सौरभ सिहाग भी गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों डूब गये। सूचना पर स्थानीय गौताखोरों ने मौके पर पहुंच युवकों की तलाशी शुरू कर दी है, वही कोटा से भी सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंचने वाली है।
Post Views: 3,385