बाईक से 11 किलो 790 ग्राम डोडा चूरा जब्त, दो गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। बिजयपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कायर्वाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान बाईक सवार से 11 किलो 790 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर, बाईक के साथ जोधपुर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल के निर्देशन एवं डीएसपी गंगरार भवानी सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी बिजयपुर धर्मराज मीना मय जाब्ता एएसआई सुरेश गिरी, हैड कांस्टेबल. शंकरसिंह, कांस्टेबल शोभागमल, रामधन, औकार व राजेन्द्र सिंह के साथ पालछा घाटा कनेरा रावत का तालाब जाने वाले पालछा तिराहे पर नाकाबन्दी के दौरान कनेरा की तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति पुलिस जाप्ते को देखकर भागने लगे जिनको पकड़कर उनके कब्जे से नियमानुसार कायर्वाही कर मोटरसाईकिल पर कब्जे से मिले बैग से अवैध अफीम डोडाचूरा कुल 11.790 किलो बरामद कर मोटरसाईकिल जप्त की गई। कायर्वाही में दोनों आरोपी जोधपुर जिले के देवनगर, खारिया खंगार थाना बोरून्दा निवासी मुलाराम पिता मोहनराम गुर्जर व श्यामलाल पुत्र मूलाराम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना बिजयपुर पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

Leave a Comment