झमाझम बरसात से शहर की सड़के हुई जलमग्न

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
शहर के मीरा नगरी चौकी के बाहर जलभराव में निकलते वाहन

चित्तौड़गढ़। शुक्रवार शाम को हुई तेज बारिश के बाद रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक बार फिर से ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया। नालों में जमा कचरा बाहर आने लगा और जैसे-जैसे बारिश हुई सड़कों पर जलभराव होने लगा। सड़क पर निकलने वाले कईं दुपहिया और चौपहिया वाहन खराब हो गए। वही आमजन को निकलना दूभर हो गया।

रेलवे स्टेशन क्षेत्र के सुराणा पेट्रोल पंप की सड़क पर जलभराव

शुक्रवार शाम झमाझम बरसात शुरू हुई और लगभग 15 से 20 मिनट की बारिश में ही सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। ऐसे में लोग कहने लगे कि ड्रेनेज सिस्टम फिर फेल हो गया है। साथ ही यहां बनाए गए सीवरेज लाइन की भी पोल खुल गई। शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में मीरा नगरी चौकी, जैन धर्मशाला से लेकर प्रताप सर्किल तक अथाह जलभराव सड़कों पर हो जाने से आवागमन बाधित हो गया।

जिला मुख्यालय पर 36 घंटो में दो इंच बरसात
पिछले 36 घंटो में चित्तौड़ जिला मुख्यालय पर मानसून के महरबान होने से पहली बार दो इंच से अधिक वर्षा हुई है। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में चित्तौड़ में 20, राशमी में 28, भूपाल सागर में 14, निम्बाहेड़ा ने 13, गंगरार में 5 एमएम वर्ष दर्ज हुई, जबकि शुक्रवार प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे के बीच चित्तौड़ में 39, भैसरोड़गढ में 30, बस्सी में 14, गंगरार व राशमी में 10-10 मिलीमीटर वर्षा होने के बाद भी आसमान मेघाच्छादित होने से वर्षा के आसार बने रहे।

Leave a Comment