- जिला कलक्टर ने किया तैयारियों का निरीक्षण
चित्तौड़गढ़। बोजुन्दा स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण गुरुवार को प्रातः 10.45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली किया जाएगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल भी भाग लेंगे। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बुधवार शाम को बोजुंदा पहुंचकर मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय गुप्ता, पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव सहित मेडिकल कॉलेज, चिकित्सा पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Views: 4,866