मणिपुर घटना को लेकर कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाल सौंपा ज्ञापन  

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। मणिपुर में महिलाओं, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बढ़ते अत्याचार को रोकने में भाजपा की डबल इंजन सरकार की विफलताओ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मणिपुर की विभिन्न घटना पर मौन धारण करने को पर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को रेलवे स्टेशन रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट चौराहा तक मौन जुलूस व पैदल मार्च निकालकर भाजपा की केंद्र में मौन धारण कर बैठी महिला विरोधी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

मणिपुर में हो रही हिंसा पर मौन बैठी केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को इस घटना की निंदा करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर ज्ञापन दिया।

जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने बताया इस पैदल मार्च में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी,पीसीसी के विधानसभा संगठन प्रभारी शंकर लाल गाडरी,,ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सोनी, विक्रम जाट, करण सिंह सांखला,रोशन लाल जाट, पीसीसी सचिव नारायण मेनारिया, अभिमन्यु सिंह जाड़ावत, पूर्व चेयरमैन रमेशनाथ योगी, सेवादल जिला अध्यक्ष मोहन लाल गाडरी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कविश शर्मा आदि सैकड़ों जिले के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे एवं केंद्र सरकार की महिला विरोधी सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया।

Leave a Comment