बजरी विवाद में फायरिंग का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

एकचित्तौड़गढ़। गत 18 जुलाई को रॉयल्टी नाका कमिर्यों का हाईवे पर रिठोला चौराहा के पास हीरा होटल के संचालकों के बीच उपजे विवाद व फायरिंग के मामले में सदर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी भुपेन्द्रसिंह उर्फ टम्मू को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आरोपी से घटना में प्रयुक्त बारह बोर बन्दूक भी जब्त कर ली है। गिरफ़्तार आरोपी भूपेन्द्र सिंह द्वारा इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप पर हथियार सहित फ़ोटो अपलोड करने पर प्रकरण दर्ज़ किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि हाईवे पर रिठौला चौराहा के पास बिना रॉयल्टी बजरी परिवहन वालों को सहयोग देने की आशंका में रॉयल्टी नाका कर्मियों का हीरा होटल के संचालकों से विवाद हुआ था, जिसमें नाका एलकर्मियों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर होटल पर हमला कर दिया। नाकाकर्मियो ने विवाद बढने पर भूपेन्द्रसिंह उर्फ टम्मु को मौके पर बुला लिया, जिसने आते ही बारह बोर बन्दूक से फायर कर दिया, जिससे चार व्यक्ति फायरिंग से घायल हुये है। घायल की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले में थानाधिकारी सदर चितौडगढ, डीएसटी टीम जाब्ता द्वारा त्वरित कायर्वाही करते हुये पूर्व में घटना में शामिल आरोपियों करणसिंह, बलवन्तसिंह, जीवन रावत, मुकेश छीपा, दिनेश कीर व सुखदेव गुर्जर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तीन बोलेरो एवं एक जीप जब्त की गई थी। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था जो जैल में है। उक्त घटना में फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी बराड़ा निवासी भूपेन्द्रसिंह उर्फ टम्मु पुत्र महेन्द्रसिंह राजपूत की तलाश हेतु टीमों का गठन किया गया। जिस पर रविवार को थानाधिकारी सदर हरेन्द्र सिंह सोदा व पुलिस जाब्ता द्वारा मुख्य आरोपी भुपेन्द्रसिंह को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बारह बोर बन्दुक जब्त कर घटना के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। मामले में शेष आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी भूपेन्द्रसिंह द्वारा अपने इस्टाग्राम व व्हाट्सप पर हथियार सहित फोटोग्राफ अपलोड कर रखे है। पुलिस के अनुसार आरोपी बदमाश प्रवृत्ति का है, जिससे आमजन में भय व्याप्त होकर आमजन अपने आपको असुरक्षित महसुस कर रहे है। इस सम्बन्ध में भुपेन्द्रसिंह उर्फ टम्मुसिंह के खिलाफ अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसका अनुसंधान जारी है।

Leave a Comment