स्थायीकरण की मांग को लेकर विद्युत ठेका कामिर्कों ने सौंपा ज्ञापन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram


चित्तौड़गढ़। विद्युत की पांचों कम्पनियों के ठेका कमर्चारियों को स्थायीकरण के लम्बित प्रकरण का शीघ्र निस्तारण की मांग को लेकर राजस्थान विद्युत ठेका कमर्चारी संघ ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राधेश्याम जाट ने बताया कि वषोंर् से विद्युत ठेका कमर्चारी स्थायी किये जाने की मांग करते आ रहे हैं। उनके अनुसार ठेका कमर्चारी वषोंर् से बिजली व्यवस्था को सुचारू रखते हुए निगम के कमर्चारियों के साथ कायर् कर रहे हैं, ये कमर्चारी जान पर खेलकर बिना सुरक्षा उपकरण के कायर् करते हैं, ठेकेदारों द्वारा लगातार इनका शोषण किया जाता है। पूवर् में भी ऊजार् विभाग द्वारा ठेका कामिर्कों की जानकारी पर ठेकेदारों द्वारा भ्रम फैलाया गया। अनिश्चितता के तौर पर गरीब ठेका कामिर्क वतर्मान में अपना गुजारा भी मुश्किल से कर पा रहे हैं। राजस्थान विद्युत ठेका कमर्चारी संघ द्वारा पूवर् में भी जयपुर में प्रदशर्न के दौरान अपनी मांगे राज्य सरकार के समक्ष रखी जिस पर सरकार के जरिये मुख्यमंत्री, संयुक्त सचिव द्वारा इस प्रकरण के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया लेकिन काफी समय व्यतीत हो जाने पर भी कायर्वाही नहीं होने के चलते संघ द्वारा बुधवार को जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पुनः ठेका कमर्चारियों को स्थायी करने के प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की। इस अवसर पर राधेश्याम जाट, परसराम शमार्, दीपक मोची, ठाकुर खटीक, कुलदीप सोनी, विजेन्द्र सिंह, दिनेश पूबिर्या, सत्यनारायण शमार्, सुरेन्द्र खण्डेलवाल, कुलदीप सिंह राठौड़, अजुर्न जाट, लक्ष्मीलाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment